सिल्ली :- राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के तत्वाधान में इलेक्ट्रो होमियोपैथिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ ए पी सिंह के द्वारा सुंदर कुंज लॉज सिल्ली में मंगलवार के दिन किया गया। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 56 लोगों ने अपना स्वास्थ्य का जाँच करवाया।
चिकित्सा शिविर में आए लोगों को डॉ ए पी सिंह ने अपने हाथों से दवाएं दीं और उनका स्वास्थ्य जांच किया। इस अवसर पर डॉ ए पी सिंह ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
चिकित्सा शिविर को सफल आयोजन में नगेन्द्र नाथ गोस्वामी, रतन लाल महतो, भगवत सोनार, निर्मल चंद्र महतो, गणेश प्रसाद साहू, अनंत दास गोस्वामी, भुवनेश्वर प्रसाद साहू, राजेंद्र प्रसाद साय, नरेंद्र दत्त उपाध्याय, सुशील कोइरी, बंशीधर महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के सदस्यों ने डॉ ए पी सिंह को सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया।










