---Advertisement---

गरबांध में “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन,1287 आवेदन में 111 का निष्पादन; कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे: बीडीओ

On: September 4, 2024 2:48 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :- नगर उंटारी प्रखंड अंतर्गत गरबांध पंचायत में बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव, मुखिया सिबिष्टियानी देवी, प्रखंड कार्यालय प्रधान अनिल कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में 1287 आवेदन आए जिसमें 111 आवेदन का निष्पादन किया गया तथा 1176 आवेदन लंबित है। अबुआ आवास योजना 965,15वें वित से 2, मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड 22, राशन कार्ड नया व संशोधन 51, सर्वजन पेंशन योजना 89, किसान क्रेडिट कार्ड योजना 10, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 25, पेयजल 7, श्रमधन पोर्टल नया पंजीकरण 30, फसल बीमा 10, कल्याण विभाग 2 तथा स्वास्थ्य जांच 74 आवेदन आए।जिसमें मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड निष्पादन 22, सर्वजन पेंशन योजना 89 का निष्पादन का किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया था।

मौके पर बीडीओ अदिति गुप्ता ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। ग्रामीणों की समस्याओं को जानने और उसे दूर करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सभी ग्रामीण एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए वैसे लोगों जो कार्यक्रम स्थल पर नहीं आ पाए हैं। उन तक यहां की जानकारी पहुंचाएं। ताकि जरुरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज समन्वयक कौशल कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोसलिस्ट राम, प्रभारी पंचायत सचिव विकास कुमार, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञान चंद्र केशरी, प्रखंड समन्वयक रामकिशुन राम, ग्राम सेविका उषा देवी, लालती देवी, लघु कुटीर उद्योग समन्वयक सुमित कुमार, लिपिक मनोज कुमार, वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें