---Advertisement---

गारू के बारेसाढ़ में पूर्णिमा के अवसर पर कलश यात्रा और भजन-कीर्तन का आयोजन

On: December 15, 2024 12:38 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु: बारेसाढ़ स्थित परेवाटाड में पूर्णिमा के पावन अवसर पर धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव से ओत-प्रोत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चापा चुवा से पवित्र जल उठाकर श्रद्धालुओं द्वारा परेवाटाड़ स्थित मंदिर में जलार्पण किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। क्लश यात्रा सुबह चापा चुवा से प्रारंभ हुई। जहां श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा और भगवान के जयकारों के साथ यात्रा आरंभ की। मार्ग भर भक्तिमय गीत गाए गए और हर स्थान पर भक्ति की गूंज सुनाई दी। यात्रा का समापन परेवाटाड़ में हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने भगवान को जल अर्पित कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

इसके बाद भजन-कीर्तन के साथ साथ भंडारा का  आयोजन किया गया।जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। भक्तगण भक्ति रस में लीन होकर झूमते और गाते रहे। यह आयोजन धार्मिक आस्था का प्रतीक होने के साथ-साथ सामुदायिक एकता और सहयोग का संदेश भी देता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now