---Advertisement---

महुआडांड़: मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को लेकर बैठक का आयोजन

On: July 31, 2024 2:47 PM
---Advertisement---

महुआडांड़ (लातेहार): महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंन डांग की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने बैठक में उपस्थित प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, प्रज्ञा केंद्र संचालक एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को योजना के संबंध में संपूर्ण जानकारी देते हुए इसके सफल क्रियान्वयन के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए।

मुख्य रूप से सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को घर घर जाकर एवं गांव में बैठक का आयोजन कर महिलाओं को इस योजना के संबंध में जानकारी देते हुए, निबंध के लिए फार्म उपलब्ध कराने की बात कही। उपस्थित सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन एक ऑपरेटर पर कम से कम 25 आवेदन अथवा उससे अधिक का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। वही इस योजना के अंतर्गत फार्म वितरण से लेकर डाटा एंट्री सभी पूरी तरह से निशुल्क है, किसी भी तरह की अवैध वसूली की सूचना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया इस योजना के अंतर्गत 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सभी पंचायत भवन में 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं का निशुल्क निबंधन किया जाना है। योजना के तहत निबंधन के बाद महिलाओं के सम्मान में प्रतिमाह ₹1000 की सहयोग राशि महिलाओं को दी जाएगी। आवेदन के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, एवं मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। बैठक में सभी पंचायत के मुखिया, प्रज्ञा केंद्र संचालक आंगनबाड़ी सेविका मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now