सिल्ली:- भावाअशिप – वन उत्पादकता संस्थान, रांची द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के अग्रगामी कार्यक्रम के रूप में आयोजित अभियान (16 अगस्त 2023 से 15 नवंबर 2023) के दौरान की जाने वाली निवारक सतर्कता गतिविधियों में क्षमता निर्माण के तहत “साइबर स्वच्छता और सुरक्षा” को लेकर रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे झारखंड के जाने माने साइबर अपराध सुरक्षा विशेषज्ञ मंसूर अहमद द्वारा इंटरनेट के माध्यम से हो रहे अपराधों एवं इन अपराधों से बचाव और सुरक्षा की जानकारी दी गई। आज व्याख्यान विशेष रूप से डिजिटल सुरक्षा और नागरिकों को साइबर खतरों के बारे में अधिक जागरूक बनाने पर केंद्रित थी। मंसूर अहमद ने साइबर अपराध, साइबर धोखाधड़ी, साइबर-स्पूफ़िंग , साइबर-बुलिंग, डिजिटल पहचान की चोरी, डाटा उल्लंघन, रैनसमवेयर और साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्होंने हैकरों के मनोविज्ञान पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने सुझाव दिया की मजबूत पासवर्ड बनाये और उसे नियमित रूप से बदले, निजी जानकारी बिलकुल भी साझा न करें, अज्ञात व्यक्ति का वीडियो कॉल न उठाये और सरकार द्वारा निर्देशित मार्गदर्शन का अनुपालन करें। साइबर सुरक्षा केवल सुचना प्रद्योगिकी विभाग के लिए ही नहीं, अपितु सारे सामान्य नागरिकों के लिए भी अति आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में भावाअशिप – वन उत्पादकता संस्थान, रांची के निदेशक ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के अनुसंधान समूह समन्वयक डॉ योगेश्वर मिश्रा, डॉ शरद तिवारी, अंजना तिर्की (भावसे), रूबी कुजूर, एवं समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों उपस्थित थे।
चतरा: जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित पैनीकला गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना…
गढ़वा: जिले के गिजना गांव निवासी अंजू तिवारी (36 वर्ष) की मौत सोमवार को नवजीवन…
Malegaon Blast Case Verdict: मालेगांव बम विस्फोट मामले में NIA कोर्ट ने आज अपना फैसला…
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई…
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा बैठक जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज का दिन आपके लिए आनंददायक…