ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

राहे/सिल्ली:- सिल्ली स्टेडियम में शुरू होने वाले तीन दिवसीय गूंज महोत्सव के पूर्व गुरुवार को राहे प्रखंड के डोमनडीह स्कूल मैदान में क्षेत्रीय गूंज महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधायक सह गूंज के संरक्षक सुदेश महतो ने कहा कि क्षेत्रीय गूंज महोत्सव का उद्देश्य लोगों के बीच जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचने के साथ स्थानीय कलाकारों की प्रतिभाओं को मंच देने और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान करना है. गूंज के सफर में एक नया अध्याय उनके मकसद को और व्यापक बनाएगी. इस दौरान कला संस्कृति के कार्यक्रमों के साथ समाज कल्याण और गरीब के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. झारखंड की कला संस्कृति को प्रदर्शित करती हुई इस महोत्सव में एक साथ 500 कलाकारों ने छऊ नृत्य की अद्भुत पेशकश की.