झारखंड वार्ता न्यूज़
महुआडांड़ (लातेहार):- सर्वप्रथम बैगा पुजा के द्वारा सरना झंडे के नीचे विधिवत पूजा अर्चना किया गया। फिर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस दौरान सरना आदिवासी समुदाय के लोगों ने कहा कि झारखंड के सर्वश्रेष्ठ माननीय विधायक श्री रामचंद्र सिंह जी भाग्य से हमारे इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं। जबकि उन्हें इस कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई थी। यह माननीय विधायक का प्रेम है जो बिना सूचना के हमारे इस कार्यक्रम में पहुंचे। हम इसके लिए माननीय विधायक श्री रामचंद्र सिंह जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। इस दौरान माननीय विधायक श्री रामचन्द्र सिंह जी, झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनरेश ठाकुर जी, महुआडांड़ प्रमुख कंचन कुजूर जी, उपप्रमुख अभय मिंज जी को शॉल ओढ़ाकर एवं पूरे रीति-रिवाज से गीत नृत्य प्रस्तुत करते हुए स्वागत किया गया।

मंच को संबोधित करते हुए विजय नगेसिया ने कहा कि सभी सरना समुदाय के लोगों से आह्वान करता हूं कि समुदाय के सभी लोग समाज के मुख्य धारा से जुड़कर रहें ताकि हमारा समाज आगे बढ़ सके। हमारे बीच झारखंड के सर्वश्रेष्ठ विधायक श्री रामचन्द्र सिंह जी उपस्थित हैं और हम समाज की समस्याओं को उनके बीच रख रहे हैं। ताकि समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के बीच विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं, जिसे हम समाज के लोग विधायक रामचन्द्र सिंह जी के समक्ष रख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जो हमारी समस्याओं का समाधान जरूर होगा। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्री रामचंद्र सिंह जी ने कहा कि सरना आदिवासी समुदाय से संबंधित समस्याओं से हमें रूबरू कराया गया है, मैं आश्वासन देता हूं कि जो भी समस्याएं हैं, मैं उन सभी समस्याओं का निदान करने की कोशिश करूंगा। वहीं माननीय विधायक श्री रामचन्द्र सिंह जी ने महुआडांड़ सरना समिति को अपनी ओर से एक सामुदायिक भवन भी दिया।

इसके अलावा मंच को सरना आदिवासी एकता मंच के अध्यक्ष मंगलदेव नागेसिया, सचिव कुंवर मुंडा, कोषाध्यक्ष प्रदीप उरांव, कार्यकारिणी सदस्य वासिल मुंडा, सुमित सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। वहीं मंच का संचालन विनोद के द्वारा किया गया।











