गढ़वा: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का आयोजन

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में स्वीप के तहत विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित आज यानी अक्टूबर को कैम्पस अम्बेसडर एवं कॉलेजों के First time Voters (new Voters) के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के सभागार में एक गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गई।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के उक्त गोष्ठी में ईवीएम एवं वीवीपीएटी, नैतिक मतदान तथा निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण एप्लीकेशन आदि के बारे में उपस्थित नए मतदाताओं को बताया गया। इसके तहत वोटर हेल्पलाइन एप्प, सी-विजिल एप्प, सक्षम एप्प, डायल 1950 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मतदाता के रूप में नाम दर्ज कराने, नाम हटाने, सुधार कराने एवं मतदाता पहचान पत्र को स्थानांतरित करने संबंधित विभिन्न फॉर्म की जानकारी एवं प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उक्त गोष्ठी कार्यक्रम में 11 कॉलेज के 21 कैंपस एंबेसडर उपस्थित हुए। साथ ही अन्य कॉलेज व संस्थाओं के फर्स्ट टाइम वोटर भी उपस्थित हुए।

उक्त मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा गोष्ठी में आए सभी कैंपस एंबेसडर एवं यूथ वोटरों का स्वागत किया गया एवं सभी से मतदान दिवस के दिन बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने एवं मतदान करने हेतु अपने फैमिली तथा आम जनों को भी प्रेरित करने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि पिछले लगभग 1 वर्षों के दरम्यान लगभग 40 से 41 हज़ार नए यूथ वोटर को जोड़ा गया है। उन्होंने नए वोटरों से कहा कि जिस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग प्रतिशत होता है उसे जागरूक क्षेत्र एवं वहां के लोगों को जागरूक मतदाता कहा जाता है।

उन्होंने उपस्थित सभी यूथ वोटरों से अपील किया कि जिस बूथ से आप संबंध रखते हो वहां वोटिंग टर्न आउट परसेंटेज ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएं तथा लोगों को प्रेरित करें। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण एप्स के बारे में भी उन्हें बताएं ताकि इसका लाभ आम जनों के द्वारा भी उठाया जा सके। मौके पर उपस्थित स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा द्वारा गोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित कैम्पस अम्बेसडर एवं फर्स्ट टाइम वोटरों से नैतिक मतदान सह मतदाता जागरूकता विषय पर विशेष रूप से सक्रिय संवाद किया गया तथा मतदान क्यों जरूरी है, विषय पर परिचर्चा भी किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है। कार्यक्रम में ईवीएम एवं वीवीपीएटी के बारे में बताया गया।

उपस्थित सभी नए मतदाताओं व कैम्पस अम्बेसडर से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आए बगैर बिना किसी भय अथवा दबाव के नैतिक रूप से मतदान कर अपने देश के प्रति एक जिम्मेवार नागरिक का कर्त्तव्य अवश्य निभाएं। उपस्थित सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह के एप्प्स जो निर्वाचन प्रक्रिया को और भी अधिक सुलभ एवं पारदर्शी बनाने में सहायक हैं, के बारे में जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। सी-विजिल एप्प, वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं सक्षम एप्प के बारे में बताया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विभिन्न फॉर्म के बारे में जानकारी दी गई फॉर्म 6, 7, 8 के बारे में बताया गया, जिसके तहत नाम जोड़ने, नाम हटाने, नाम को स्थानांतरित करने एवं आवश्यक सुधार करने हेतु विस्तृत रूप से बताया गया। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता शपथ-पत्र के माध्यम से आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में अवश्य हिस्सा लेने एवं नैतिक रूप से मतदान कर जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।

उक्त गोष्ठी कार्यक्रम में एस०एस० जे०एस०एन० कॉलेज, गढ़वा, गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज, गोपीनाथ सिंह बी०एड० कॉलेज, लातदाग, मेराल, एस०पी०डी०, कॉलेज, गढ़वा, वनाचंल डेन्टल कॉलेज, गढ़वा, तेतरी चन्द्रवंशी कॉलेज, गढ़वा,  एस०पी०डी०, इन्टर, कॉलेज, नगर ऊँटारी, माँ नगिना शाही महिला इन्टर कॉलेज, नगर ऊँटारी, टी०डी०एम०, इन्टर कॉलेज, नगर ऊँटारी, हाजी नईमुल हक, डिग्री, कॉलेज, धुरकी, बी०एस०एम०, कॉलेज, भवनाथपुर आदि के कैम्पस एम्बैसडर समेत अन्य कॉलेज व संस्थान के न्यू वोटर उपस्थित हुए।

Video thumbnail
"गढ़वा में काश्वि रेस्टोरेंट की क्रिसमस शाम: सोनाली सिंह के सुरों ने बांधा समां"
05:19
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का बड़ा खुलासा: दो लूटकांड सुलझाए, 9 अपराधी गिरफ्तार, ट्रेलर और अन्य सामान बरामद
03:30
Video thumbnail
भवनाथपुर क्रशर प्लांट विवाद: झामुमो नेता दीपक देव का भानु पर करोड़ों का आरोप, प्लांट बचाने का संकल्प
06:29
Video thumbnail
IRCTC का तत्काल बुकिंग सिस्टम फेलियर, कई घंटों से यात्री परेशान, सोशल मीडिया पर ट्रेंड
00:47
Video thumbnail
खालिस्तानी आतंकियों के शवों को ले जा रही एंबुलेंस को वाहन ने मारी टक्कर,KLF ने दी थी CM योगी को धमकी
01:19
Video thumbnail
हजारों लीटर पानी बह रहा है बेकार,पानी के लिए लोग बेकरार, टाइम टेबल सही नहीं,सीएम तक पहुंचा मामला
06:09
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी दबोचे,सुनिए क्या बोले एसपी गढ़वा..?
01:41
Video thumbnail
उड़ीसा गवर्नर रघुवर ने दिया इस्तीफा, झारखंड की सक्रिय राजनीति में...!
01:11
Video thumbnail
मानगो में आग, झारखंड अग्निशमन विभाग का गाड़ी पहुंचा लेकिन काम नहीं कर सका! फिर...!
04:45
Video thumbnail
गढ़वा अतिक्रमण विवाद: विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने प्रशासन पर दमन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए #garhwa
06:39
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles