ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली: सिल्ली हरि मंदिर में रविवार देर शाम को हरिनाम संकीर्तन के पूर्व संध्या पर अधिवास दिवस (गंधादिवस) का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिपूर्वक अधिवास पूजन के दौरान देवताओं का कीर्तन में आह्वान किया गया। पश्चिम बंगाल तोड़ांग के कीर्तन मंडली द्वारा अधिवास दिवस पर कीर्तन प्रस्तुति किया गया। आयोजन समिति के संरक्षक राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव ने बताया कि नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन की शुरुआत सोमवार से होगी। इस अनुष्ठान में बंगाल एवं झारखंड की दर्जनों महिला एवं पुरुष कीर्तन मंडली भाग लेंगे।