---Advertisement---

जमशेदपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर टेल्को मिलेनियम पार्क में एकदिवसीय मेगा योग अभ्यास शिविर का आयोजन

On: May 25, 2025 3:39 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में टेल्को मिलेनियम पार्क में एक दिवसीय मेगा योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि योग आज जन-जन की आवश्यकता बन गई है। योग हमारे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए अति आवश्यक है। शिविर का नेतृत्व पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है जिसकी पूर्व तैयारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा निर्देशन में भारतवर्ष के 600 जिलों में की जा रही है।

पतंजलि योग परिवार के माध्यम से जमशेदपुर में भी इसका भव्य आयोजन किया जाएगा। शिविर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के अभ्यास के साथ-साथ ईशा फाउंडेशन के टीम द्वारा ध्यान का अभ्यास भी कराया गया।

शिविर में मुख्य रूप से पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी विपिन कुमार, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल, वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास, शिव प्रसाद सिंह, महिला योग शिक्षिका कमला वस्ताकोटि, नीलम, आरती सिन्हा एवं रीता कुमारी उपस्थित थे।

शिविर के सफल आयोजन में सोमा,निर्मला लाल, श्यामली डे, शबनम पोद्दार दीपक कुमार सिंह, सुब्रतो दास, ईशा फाउंडेशन के राजीव कुमार, अभिषेक निराला, प्रशांत, विजय और खुशबू कुमारी की सराहनीय भूमिका रही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जुगसलाई की समस्याओं को लेकर नप कार्यालय अभियंता को सेवा ही लक्ष्य संस्था ने मांग पत्र सौंपा

आरकेएफएल फाउंडेशन और उर्विता संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों का विशाल आर्ट मेला “सपनों का कैनवास” हर्षोल्लास के साथ संपन्न

जमशेदपुर:असामाजिक तत्वों का मनोबल हाई,करनडीह गैरेज में लगाई आग,तीन कारें खाक

सशक्तिकरण को लेकर जिला कांग्रेस की कदमा सोनारी प्रखंड में बैठक,मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बना गुप्ता थे मौजूद

जुगसलाई गौरी शंकर रोड काली स्थान रोड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सेवा ही लक्ष्य संस्था ने बांटा कंबल

शहर में गिरती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपाईयों ने खोला मोर्चा, एसएसपी ऑफिस के समक्ष जोरदार आक्रोश प्रदर्शन