ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुद्धा पब्लिक स्कूल में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 10वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के निदेशक रणधीर कौशिक, प्राचार्य वी सुधीर राव ने विद्यालय के छात्र छात्राओं संग योगाभ्यास किया। इस दौरान सभी ने कपालभाती, अनुलोम विलोम,भ्रामरी समेत कई योग एवं आसन का अभ्यास किया। योग दिवस एवं योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग ही वह माध्यम है जिसके द्वारा हम निरोग, दीर्घायु एवं स्वस्थ रह सकते हैं। इसे हम सभी को अपने दैनिक दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर राहुल भद्रा, नकुल बड़ाइक, गोविंदर सिंह, विपुल राय समेत स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।