विशुनपुरा (गढ़वा): विशुनपुरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार स्थित प्रसिद्ध व्यवसायी राम हरख प्रसाद गुप्ता की दुकान शुभ लक्ष्मी वस्त्रालय–मुन्ना ज्वेलर्स में चोरों ने करीब 50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुस्साहसिक चोरी बीती रात को अंजाम दी गई। चोरों ने दुकान के पीछे की ओर से लोहे की ग्रिल को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखी अलमारियों और तिजोरियों को तोड़ते हुए बड़ी मात्रा में जेवरात और नकदी चुरा लिया।
सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी ले गए चोर
घटना को अंजाम देने के बाद चोर जाते-जाते दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए, जिससे उनकी पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि चोरी पूरी योजना के तहत की गई है और इसमें पेशेवर गिरोह का हाथ हो सकता है।
सुबह दुकान खोलने पर हुआ खुलासा
दुकान मालिक को चोरी की जानकारी तब मिली, जब वे सुबह दुकान खोलने पहुंचे। दुकान का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त देख वे सन्न रह गए। अंदर जाकर देखने पर अलमारियां टूटी हुई थीं और सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद तुरंत विशुनपुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही विशुनपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।














