जमशेदपुर: साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी ,पटमदा में दाखिला लेने वाले सभी नए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ।इसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों व विद्यार्थियों को विद्यालय के सभी अध्यापकों व विद्यालय की शैक्षिक व परीक्षा नीतियों से अवगत कराना था।
सबसे पहले सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी एवं कुछ अभिभावकों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया।
तत्पश्चात विधालय के बच्चों द्वारा उनके स्वागत में गणेश वन्दना और नन्हें -नन्हें नौनिहालों द्वारा अपने माता-पिता के आदर में बहुत ही सुन्दर नृत्य कर सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने सभी नए विद्यार्थियों और अभिभावकों का विद्यालय में स्वागत करते हुए बच्चों की उपलब्धियों चारों सदन शिवाजी , प्रताप , सुभाष , पटेल सदन की जानकारी देते हुए विद्यालय में शिक्षण के साथ होने वाले विभिन्न रुचिकर सहगामी क्रियाकलापों से अभिभावकों को अवगत कराया। विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई व उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए जरूरी बातें बताई।
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए किस प्रकार अनुशासन आवश्यक है इस पर बल दिया ।उन्होंने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा प्रदान करना है।
उन्होंने अभिभावकों से कहा वे बच्चों की भावना को समझें बच्चों की भावनात्मक सुरक्षा के प्रति हमेशा सचेत रहें।उन्होंने अच्छी सफलता के लिए नियमित सेल्फ स्टडी पर बल दिया। विधालय की शिक्षिका इरम नाज़ ने मंच संचालन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।