जमशेदपुर: शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, जमशेदपुर महानगर की ओर से 14 सितंबर को साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी पटमदा में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर कविता परमार(शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, प्रदेश विभाग संयोजक),श्रीमन क्लासेस के डायरेक्टर श्रीमन त्रिगुण नारायण जी(शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रतियोगिता परीक्षा प्रमुख) चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी( महानगर संयोजक), उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए। विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन करते हुए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी आत्मा है जहां जरूरी हो वही अंग्रेजी का प्रयोग करें अपने ज्ञान को बढ़ाए।
कक्षा दसवीं की छात्रा महक गुप्ता ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बहुत ही सुंदर भाषण की ।कक्षा 9वी की छात्रा मेघा महतो ने हिंदी दिवस के ऊपर कविता की प्रस्तुति दी। कक्षा 9 वीं का छात्र आयुष्मान पाठक ने भी हिंदी दिवस के ऊपर अपने विचार प्रस्तुत किया । आज की मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की श्रीमती कविता परमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि हमारी पहचान है। उन्होंने हिंदी भाषा के प्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि ये कैसी विडम्बना है कि हम अपने ही देश में अपनी भाषा का हिन्दी दिवस मनाते हैं ये कब तक और क्यों? 73 साल हो गए हिंदी को राज भाषा से राष्ट्र भाषा का नही दर्जा नहीं मिल पाया l इसके लिए हमें एक सशक्त आभियान चलाना होगा l हमें हिंदी भाषी और भारतीय होने पर गर्व करना चाहिए l विशिष्ट अतिथि श्रीमन त्रिगुण नारायण जी ने हिंदी का हमारे जीवन में क्या महत्व है?, पर जोर देते हुए विचार प्रस्तुत किये। प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच का संचालन सुश्री इरम नाज और हिंदी शिक्षिका श्रीमती सुनीता मिश्रा ने किया।