---Advertisement---

27 रनों पर ऑल आउट हुई वेस्टइंडीज, 7 खिलाड़ी 0 पर आउट; मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर

On: July 15, 2025 5:08 AM
---Advertisement---

AUS vs WI: सोमवार को किंग्स्टन में वेस्टइंडीज़ को टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे कम स्कोर पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया ने फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी में 3-0 से सीरीज़ का सफाया कर दिया। सबीना पार्क में जीत के लिए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, वेस्टइंडीज़ की टीम 14.3 ओवरों में 27 रनों पर ढेर हो गई। इस पारी में विंडीज के 7 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। मिशेल स्टार्क के छह विकेट और स्कॉट बोलैंड की हैट्रिक की बदौलत यह आश्चर्यजनक दृश्य देखने को मिला।

वेस्टइंडीज की 27 रनों की पारी ने 129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, ये टेस्ट में दूसरी सबसे कम रनों की पारी बन गई है। इस स्कोर से पहले टेस्ट में दूसरा सबसे छोटा टोटल 30 रन था, जो साउथ अफ्रीका ने 1896 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर 26 रन है, जो न्यूजीलैंड ने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

ऐसा रहा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 48 रन और कैमरून ग्रीन ने 46 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 143 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए बोलैंड ने तीन विकेट लिए जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट झटके। इस तरह कंगारुओं को पहली पारी में 82 रनों की अहम बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 121 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने 5 विकेट चटकाए जबकि शमार जोसेफ ने 4 विकेट लिए। आखिरी पारी में जवाब देने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सामने अब सिर्फ 204 रनों का लक्ष्य था। पारी का पहला विकेट पहली ही गेंद पर गिर गया जब मिशेल स्टार्क ने ओपनर जॉन कैंपबेल को शू्न्य के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद शुरू हुआ विकेटों का ऐसा पतझड़ किया टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नया इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपना पहला विकेट शून्य पर गंवाया और कुछ ही देर की बात थी कि ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को कुल 27 रन पर ऑल-आउट कर दिया। स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट लिए और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया। इसी के साथ स्कॉट बोलैंड टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। वह पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। इस दौरान वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए, पूरी टीम में सर्वाधिक स्कोर 11 रन रहा जो जस्टिन ग्रीव्स ने बनाए। इस टेस्ट में सीरीज में 15 विकेट लेने वाले स्टार्क मैन ऑफ द सीरीज बने।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now