लातेहार :- महुआडांड़ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आई फ्लू का प्रकोप बढ़ गया है। प्रखंड में कई लोगों की आंखों में आई फ्लू के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। बारिश के दिनों में कई प्रकार के इंफेक्शन आने लगती हैं। इस बार यह आई फ्लू के रूप में लोगों को परेशान कर रहा है। महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय समेत सोहर, ओरसा, चटकपुर, चोरमोन्डा आदि क्षेत्रों में आंख के इंफेक्शन से लोग परेशान हैं। खास तौर पर स्कूली बच्चों को ज्यादा दिक्कतें हो रही है। हालांकि इस पर कोई विशेष गाइडलाइन नहीं मिलने के कारण विद्यालयों में भी सभी बच्चों के एक साथ बैठने से इसका इंफेक्शन और भी ज्यादा बढ़ रहा है।
अधिकांश घरों में परिवार का कोई ना कोई सदस्य आई फ्लू एवं बुखार की चपेट में है, जिससे अभी इसके और बढ़ने की आशंका है। इस समस्या के बाद लोग भी बीमारी के प्रति सतर्क हो रहे हैं, मेडिकल में आई ड्रॉप की बिक्री बढ़ गई है। प्रखंड भर में रोजाना सैकड़ों आई ड्रॉप की बिक्री हो रही है। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रभारी डॉ अमित खलखो बताते हैं कि जिन्हें भी इस तरह का इन्फेक्शन हो रहा है वे अपनी आंखों को गुनगुना पानी से धोते रहें, आई ड्रॉप का प्रयोग करें और अनावश्यक रूप से लोगों के बीच न जाए।
महुआडांड़ संवाददाता रामप्रवेश गुप्ता