जमशेदपुर : परसुडीह थाना के पास ही आरईओ ऑफिस के पास उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हो गई इस दौरान डंडा और बेल्ट इस्तेमाल हुआ। स्थिति इस कदर बिगड़ गई कि परसुडीह प्रभारी मोहम्मद फैज अहमद ने पुलिस बल के साथ हस्तक्षेप कर किसी तरह मामले को नियंत्रित किया।दोनों पक्षों के लोगों को परसुडीह थाना में लाकर बैठा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों के द्वारा खूब पैंतराबाजी हुई।
इस बात की खबर मिलते ही भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि भी परसुडीह थाना पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ता अंकुश बनर्जी एवं उसके साथी पर केस करने का दबाव बनाया।
बवाल का कारण
घटना का कारण बताया जाता है कि आचार संहिता लगते ही राजनीतिक दल पोस्टर बैनर हटाने में लगे हुए हैं। इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता ललन यादव आरईओ ऑफिस के पास लगे अपने पार्टी के पोस्टर और सिंबल मिटा रहे थे इसी दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता अंकुश बनर्जी ने सिंबल मिटाते हुए फोटो खींचना शुरू कर दिया। जिसका ललन यादव ने विरोध किया। इसके बाद बवाल हो गया। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हो गई मारपीट में डंडे और बेल्ट का भी इस्तेमाल किए जाने की खबर है।