---Advertisement---

सरायकेला:नौ प्रखंडों के पांच विद्यालयों के उत्कृष्ट 90 आरोग्य दूत सम्मानित

On: March 27, 2025 3:24 PM
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां: सरायकेला जिला अंतर्गत टाऊन हॉल परिसर में साथिया सह विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम(SHWP ) के तहत जिले के सभी 9 प्रखंडों से पांच- पांच उत्कृष्ट विद्यालयों के उत्कृष्ट 90 आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग के 8 NHM प्रखंडों के तहत प्रत्येक प्रखंड से 5 साथिया कुल 40 peer educators, साथिया को सम्मानित किया गया।

शिक्षा विभाग के समन्वय एवं सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (सी- 3) के तकनीकी सहयोग से जिला टाउन हॉल में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तत्वाधान में आयोजित विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम (SHWP) के तहत सम्मान समारोह में सभी प्रखंडों से उत्कृष्ट कार्य कर रहे पांच पांच विद्यालयों से 90 आरोग्य दूतों शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला के उपायुक्त महोदय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ शुरू किया गया, कार्यक्रम में मौके पर उपायुक्त महोदय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला के 4 DRG को सम्मानित करते हुए विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम(SHWP ) के लक्ष्यो के बारे में अवगत करते हुए सभी को बधाई दी। उपायुक्त महोदय के द्वारा संबोधित किया गया तथा उन्होंने सहिया, आरोग्य दूत एवं साथिया को आपस में सहयोग करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने का संदेश दिया। जिसके तहत पोषण, RSH, चोट हिंसा, VHSND आंगनबाड़ी केंद्रों, SHWP के तहत हर मंगलवार को हेल्थ एंड वेलनेस डे के दिन में बच्चों से स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता पर चर्चा करें। स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय माहवारी, स्वच्छता, मादक पदार्थ के दुरुपयोग के बचाव, बाल विवाह विषयों पर समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया।

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने साथिया कार्यक्रम से जुड़े विषयों पर प्रकाश डाला एवं डेटा प्रस्तुत किया। विदित हो कि शिक्षा विभाग एवं सेंटर फॉर केटेलिजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से पुरे झारखण्ड राज्य के सभी विद्यालयों जहां कक्षा 6-12 तक की पढ़ाई होती है में संचालित हैं।

कार्यक्रम के मौक पर तकनीकी सहयोगी संस्था सेंटर फॉर कैटालजिंग चेंज (सी -3) DRG उपस्थित थे।

किशोर, किशोरियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, उनके बीच पुरस्कार वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम का सफल आयोजन शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के बेहतर समन्वय एवं सेंटर फॉर कैटालजिंग चेंज (सी -3) तकनीकी सहयोग से किया गया। शिक्षा विभाग से क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी श्री नवल किशोर सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के निर्मल दास DPM, अर्चना तिग्गा, DPC, STT, BTT, श्री शैलेश तिवारी, जॉली महापात्र, सांगी डोंगो, लक्ष्मी बोदरा एवं श्रवण कुमार की अहम भूमिका रही।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

झारखंड बोर्ड के मैट्रिक-इंटर परीक्षार्थी ध्यान दें, परीक्षा से जुड़े नए अपडेट आए सामने

बिहार: मोकामा हॉट सीट में जनसुराज कैडर दुलारचंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले में नया ट्विस्ट,मौत गोली से नहीं

रन फॉर यूनिटी: मनिका में पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगाकर दिया एकता का संदेश

मनिका में मोंथा तूफान का कहर: 3 महीने की मेहनत पर पानी फिरा; बारिश से धान की फसल खराब, किसानों की आंखों में आंसू

आंध्र प्रदेश के कासीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 9 लोगों की मौत; कई घायल

‘ORS’ नाम से बेचे जा रहे पेय पर रोक बरकरार, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं