प०सिंहभूम: नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़,सीआरपीएफ जवान घायल
पश्चिमी सिंहभूम : जराईकेला थाना क्षेत्र के राधा पोड़ा जंगल में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर है। इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को टार्गेट कर लगाए गए। आईईडी विस्फोटक में ब्लास्ट हो गया जिसमें सीआरपीएफ के एसआई सुबोध कुमार के घायल होने की खबर है जिन्हें आनन फानन में एयर लिफ्टिंग कर रांची भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली मिसिर बेसरा और उसके सहयोगी क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके बाद जॉइंट टीम भेजी गई। जहां नक्सलियों से सुरक्षा बलों के मुठभेड़ की खबर है। इस दौरान आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल हो गया।
- Advertisement -