ख़बर को शेयर करें।

हजारीबाग :- कटकमसांडी प्रखंड के रेबर पैक्स में अनुदानित दर पर मिलने वाला धान बीज का वितरण कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा और पंचायत प्रतिनिधियों व किसानों के उपस्थिति में रविवार से शुरू किया गया।

बताते चलें की किसानों के बीच प्रतिवर्ष सहकारिता विभाग के माध्यम से अनुदानित दर पर धान, अरहर, तिल व मक्के का बीज किसानों को दिया जाता है। मगर इस बार उत्तम क्वालिटी के धान का बीज दिया जा रहा है। उक्त अवसर पर पैक्स अध्यक्ष मुनेश्वर साव ने बताया कि मेरे पास आई आर 64, अराइज तेज गोल्ड,शोधित व डीआरआर एच टू हाई ब्रीड धान का बीज उपलब्ध है। उक्त बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को दिया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने किसानों को सलाह देते हुए कहा की किसान खुले बाजार से महंगे दर पर बीज खरीदने के बजाए सरकार द्वारा अनुदानित दर पर मिलने वाला बीज खरीद कर अपने उपज को डेढ़ से दो गुणा बढ़ा सकते हैं। उन्होंने पैक्स अध्यक्ष से अविलंब डीएपी व यूरिया खाद लाने की भी सलाह दी।

बीज वितरण के अवसर पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, पैक्स अध्यक्ष मुनेश्वर साव,पंचायत के मुखिया कलावती देवी ,मुखिया प्रतिनिधि हलधर यादव , उप मुखिया महादेव यादव, अर्जुन साव,सीता देवी, रिंकू देवी, बिसेश्वर साव, इनामुल हक, लखन साव, कैलाश साव, सुरेश साव, जगदेव साव, रविरंजन साव, सुषमा देवी, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

संवाददाता -भास्कर उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *