---Advertisement---

पहलगाम आतंकी हमला: पाकिस्तान के खिलाफ सिसई में जबरदस्त प्रदर्शन, पुतला फूंककर जताया विरोध

On: April 26, 2025 6:32 AM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष हिन्दू पर्यटकों की हत्या किए जाने के विरोध में शुक्रवार को सिसई में व्याप्त बंदी का असर और आतंकवादी घटना का भारी विरोध व रोष देखा गया। सबेरे से ही मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी समुदाय के लोगों ने अपनी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा। हिन्दू संगठनों के द्वारा आहुत बंद का समर्थन अंजुमन कमिटी सिसई द्वारा भी किया गया था।आतंकवादी घटना के विरोध में शुक्रवार शाम पांच बजे प्रखंड मुख्यालय से बैनर -तख्ती, मशाल के साथ हजारों की संख्या में जुलूस पाकिस्तान मुर्दाबाद, निर्दोष हिन्दूओं की हत्या बंद करो, धर्म पुछकर हत्या बंद करो, हिन्दूओं पर अत्याचार बंद करो, हिन्दूओं की हत्या नहीं सहेंगे, देश के गद्दारों देश छोड़ो, आतंकवाद खत्म करो सहित कई नारे लगाते हुए मेन रोड स्थित सिसई चौराहा पहुंची जहां पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।

वहीं जुलूस के दौरान बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ नितेश रौशन खलखो, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित पुलिस प्रशासन भी गश्ती करते नजर आए।  मौके पर पंकज साहु, संजय वर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, रोहित कुमार शर्मा, निरंजन सिंह, मुखिया अलबीना देवी, मनोज वर्मा, लक्ष्मी यादव, सत्ते साहु, सुनील भगत, चरवा उरांव, जुबेर अंसारी, सुरज सिंह, नन्द किशोर सिंह, मनोहर नायक, छोटेलाल ताम्रकार, संजय जायसवाल,तेज नारायण सिंह, प्रदीप साहु, गौतम ताम्रकार,गजराज महतो,कुन्दन शर्मा, रितिक जायसवाल, आलोक सिंह, बाबू सिंह, अमित ताम्रकार,सहित विहिप बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now