---Advertisement---

गुमला में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत

On: October 16, 2024 4:43 PM
---Advertisement---

गुमला: सदर थाना क्षेत्र के तसेरा मोड़ के पास भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जहां बाइक सवार को एक स्कूटी ने टक्कर मारी दी। जिससे बाइक सवार जमीन पर गिर गए। इसी बीच पीछे से आ रही हाइवा ने उन्हें कुचल दिया। मृतकों में पालकोट झिकिरमा सुंदरपुर पोराटोली निवासी शनिचर बड़ाइक (50), उनकी पत्नी रोहिता देवी (45) और शनिचर की बहन सालो देवी (40) शामिल हैं।

घटना की सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि
सालो देवी अपने भाई शनिचर चिक बड़ाइक के घर पोढाटोली मेहमानी गई थी। लौटने के दौरान तेसरा मोड़ के पास एक स्कूटी से बाइक की हल्की टक्कर हुई, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सवार तीनों रोड पर जा गिरे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा तीनों को रौंदते हुए निकल गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक गुमला राउरकेला मार्ग को जाम कर दिया। प्रशासन द्वारा आश्वासन के बाद शाम करीब 6:30 बजे जाम खुला। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now