उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे 3 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा बसंतगढ़ के कंडवा के पास सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। वाहन कई सौ फीट गहरी खाई में गिर गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट्ट के अनुसार, पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा गया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन हो गई, जिससे सीआरपीएफ जवानों का वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।