चाईबासा: सेल्फी के चक्कर में बाप बेटे ट्रेन की चपेट में आए, दर्दनाक मौत
चाईबासा:चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत आमदा गोपी के पास ऊंचाई नल के रेलवे पुल पर बाप बेटा सेल्फी लेने में मजबूर थे इसी बीच डाउन साउथ बिहार एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। पिता रुईदास हेंब्रम कोई ट्रेन का सिखाते हुए कुछ दूर तक ले गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि बेटा माहिल हेंब्रम पुल से नीचे गिर पड़ा। दोनों की मौत की खबर है
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई है।
बताया जा रहा है कि रुइदास हेम्ब्रम इटीहासा पंचायत के ऊंचीबीता गांव में रहता था तो अपने पास के कुचाई नाला रेल पुल पर टहलने गया था अपने बेटे के साथ और सेल्फी ले रहा था इसी दौरान यह घटना घट गई।
- Advertisement -