पलामू: लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में एक बाइक दीवार से टकरा गई। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सदर अस्पताल, डाल्टनगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और बाइक पर तीन सवार होने की वजह से नियंत्रण खोने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।