---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक खाई में गिरा, 5 मजदूरों की मौत; 4 घायल

On: July 11, 2025 1:13 PM
---Advertisement---

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के आगरपानी घाट पर शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे एक ट्यूबवेल बोरिंग करने वाली ट्रक गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्रक मध्यप्रदेश के शहडोल से छत्तीसगढ़ के पंडरिया की ओर आ रही थी। ट्रक में ट्यूबवेल बोरिंग का सामान था और उसमें कुल 9 मजदूर सवार थे। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है, जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।


हादसे में मौके पर ही तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल छह मजदूरों को तत्काल रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, मृतकों में मजदूर जशपुर (छत्तीसगढ़) और तमिलनाडु के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही कुकदुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें