रांची। राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र से शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी पर सवार मां-बेटी को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रिनपास (RINPAS) की नर्स रश्मि कश्यप और उनकी नाबालिग बेटी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रश्मि कश्यप अपनी बेटी को स्कूटी पर बिठाकर स्कूल छोड़ने जा रही थीं। इसी दौरान चूड़ी टोला के पास पीछे से आ रहे सीमेंट लदे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां और बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रश्मि कश्यप रिनपास में नर्स के पद पर कार्यरत थीं और कांके के चूड़ी टोला इलाके में रहती थीं। उनके पति अफ्रीका में नौकरी करते हैं। घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोग प्रशासन से दोषी ट्रक चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही कांके थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गए।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ट्रक और उसके चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है।
रांची में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूल जा रही थी मासूम बच्ची, तेज रफ्तार वाहन ने मां समेत कुचल दिया; दोनों की मौत

