धनबाद: जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र से शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। धनबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बड़कीटांड़ के पास ट्रक और पिकअप सवारी गाड़ी की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर में यह हादसा उस समय हुआ जब एक पिकअप वैन सवारियों को लेकर बड़कीटांड़ से गुजर रही थी। इसी बीच सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ गया और दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि सवारी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां सभी का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान फिलहाल पूरी तरह से नहीं हो सकी है, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की सूचना मिलते ही ताराटांड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर जाम की स्थिति को नियंत्रित किया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर सख्ती बरतने और रफ्तार पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।
धनबाद में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और पिकअप की भीषण भिड़ंत, 4 की मौत; कई घायल

