---Advertisement---

Pakistan-Afghanistan Ceasefire News: कतर में हुई अहम बातचीत के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान तत्काल युद्धविराम पर सहमत

On: October 19, 2025 9:36 AM
---Advertisement---

इस्लामाबाद/काबुल: क्षेत्र में बढ़ते तनाव और सीमा पर जारी हिंसा के बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बड़ी राहत की खबर आई है। दोनों देशों ने तत्काल युद्धविराम (Ceasefire) लागू करने पर सहमति जताई है। यह फैसला कतर में हुई शांति वार्ता के दौरान लिया गया, जिसमें दोनों पक्षों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वार्ता में कतर सरकार ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई। दोनों देशों ने सहमति जताई कि सीमा पर हाल में हुई गोलीबारी और हिंसक झड़पों को रोकने के लिए संयुक्त निगरानी तंत्र बनाया जाएगा। इसके अलावा, मानवीय सहायता और व्यापारिक गतिविधियों को बहाल करने पर भी चर्चा हुई।
यह बैठक कई घंटों तक चली और इसमें सीमा सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी कदमों और आपसी विश्वास बहाली जैसे मुद्दों पर गहन बातचीत हुई। दोनों देशों ने कहा कि वे क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर लगातार तनाव बढ़ रहा था। कई बार गोलीबारी और हवाई हमले की खबरें भी सामने आई थीं, जिससे नागरिकों में भय का माहौल था। अब इस युद्धविराम समझौते से उम्मीद जताई जा रही है कि स्थिति सामान्य हो सकेगी।

NitikaSingh

मेरा नाम नीतिका सिंह है। मैं झारखंड वार्ता में अभी इंटर्नशिप कर रही हूँ।

Join WhatsApp

Join Now