एजेंसी: पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से आतंकियों के ढेर होने का सिलसिला जारी है। पिछले माह में कई बड़े आतंकियों की अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर कर दी गई। जिससे आतंकियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है कि लश्कर के टॉप कमांडर अकरम खान उर्फ गाजी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक पूर्व नेता की हत्या हुई है। बाजौर में LeT में आतंकियों की भर्ती के पूर्व प्रमुख अकरम गाजी की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अकरम गाजी का नाम अकरम खान था, लेकिन अधिकतर लोग उसे अकरम गाजी के नाम से जानते थे। गुरुवार को उसपर हमला हुआ। वह 2018 से 2020 तक LeT में आतंकियों की भर्ती विभाग का प्रमुख था। उसे पाकिस्तान में भारत के खिलाफ भाषण देने के लिए जाना जाता था।अकरम गाजी का नाम अकरम खान था, लेकिन अधिकतर लोग उसे अकरम गाजी के नाम से जानते थे। गुरुवार को उसपर हमला हुआ। वह 2018 से 2020 तक LeT में आतंकियों की भर्ती विभाग का प्रमुख था। उसे पाकिस्तान में भारत के खिलाफ भाषण देने के लिए जाना जाता था।
https://x.com/SinghPramod2784/status/1722614439135060254?t=9SthJfS10zxZ1j1Rt1PUEA&s=08