---Advertisement---

LoC पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

On: September 21, 2025 9:14 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: शनिवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से लीपा घाटी के समीप कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

बताया जा रहा है कि यह उल्लंघन भारत द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हुआ है। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस ऑपरेशन में कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए थे।

ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की और ड्रोन के जरिए हमले की योजना बनाई, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उसे नाकाम कर दिया। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के वायुसेना अड्डों को निशाना बनाते हुए जवाबी कार्रवाई की थी। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद आखिरकार सीजफायर पर सहमति बनी थी।

हालांकि, शनिवार को हुए इस ताजा संघर्ष विराम उल्लंघन ने एक बार फिर सीमा पर तनाव बढ़ा दिया है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान की यह हरकत दर्शाती है कि वह अपनी नापाक गतिविधियों से पीछे हटने को तैयार नहीं है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now