पाकिस्तान: पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान में आतंकवादियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। इसका वजह यह बताया जा रहा है कि तीन दिनों में तीन बड़े आतंकी देर हो गए हैं। 28 सितंबर को हिजबुल आतंकी जियाउर रहमान कराची में ढेर होने की खबर आई थी। बता दें कि इस खबर को पाकिस्तान ने पिछले कई दिनों तक दबा कर रखा था।जिसकी हत्या कर दी गई थी। उसके बाद कथित रूप से 29 सितंबर को आतंकवादी हाफिज सईद का बेटा कमालुद्दीन का भी अपहरण हो गया है और उसकी हत्या की भी खबर आ रही है हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी ओर अब खबर आ रही है कि 30 सितंबर को आतंकवादी हाफिज सईद का बेहद गरीबी माने जाने वाला लश्कर का सह संस्थापक कैसर फारुकी भी अज्ञात बाइक सवारों के हमले में ढेर हो गया है। लगातार तीन आतंकियों की हत्या के बाद पाकिस्तानी आतंकवादियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है कि अब किसकी बारी है।
इधर इस मामले में गोड्डा के भारतीय जनता पार्टी निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि
‘इन आंतकवादीयों को पाकिस्तान में अचानक जहन्नुम कौन भेज रहा है ?
Sept 28: हिज़बुल आतंकवादी Zia-ur Rehman करांची में मारा गया
Sept 29: आंतकवादी हफ़ीज़ सईद का बेटा Kamaluddin Saeed मारा गया
Sept 30: हफ़ीज़ सईद का करीबी,लश्करे तोइबा का आंतकवादी Qaiser Farooq करांची में मारा गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद का करीबी मुफ्ती कैसर फारुख मारा गया है. मुफ्ती कैसर फारुख भारत विरोधी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सह संस्थापक था. वह लश्कर चीफ हाफिज सईद का करीबी रहा है. कराची में ही हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकवादी जिया उर रहमान को हत्या हुई थी.जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के कराची शहर में एक अज्ञात शख्स ने भारत के एक और प्रमुख दुश्मन, मुफ्ती कैसर फारुख, की हत्या की है. मुफ्ती कैसर फारुख भारत विरोधी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सह संस्थापक था और हाफिज सईद के करीबी रह चुका है. यह हत्या मुफ्ती कैसर फारुख की पैदल चलते हुए ही की गई, जब अनजान लोगों ने उसे कई गोलियों से घायल कर दिया.यह हत्या मुफ्ती कैसर फारुख के खात्मे का एक बड़ा मामला है और हाफिज सईद के लिए यह एक तगड़ा झटका होगा. हाफिज सईद एक मुख्य आतंकवादी है और उसके प्रभावशाली नेतृत्व में लश्कर-ए-तैयबा ने कई आतंकी हमले किए हैं. इस हत्या के पीछे अज्ञात लोगों के आतंकी मंच के मकसद और उनकी गतिविधियों की भूमिका का पता लगाने की जांच शुरू की गई है.मुफ्ती कैसर फारुख की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग सड़क पर जा रहे हैं. सीसीटीवी के मुताबिक, इस फूटेज में मुफ्ती कैसर फारुख वहीं पर खड़ा दिख रहा है, पीछे सफेद कर्ता और पायजामा पहने हुआ है. इसी दरमियान बाइक सवार ने उसपर गोलियां चलाई. वह बचने की कोशिश करता है लेकिन गोली लगने के बाद वह वहीं पर गिर जाता है.