Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में हुए ट्रेन हाईजैक के बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने महिला, बच्चे, बुजुर्ग और बलूच लोगों को रिहा कर दिया है, रिहा किए बंधकों को सेफ रूट दिया गया है। बीएलए ने साफ किया है कि बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, ISI और ATF के एक्टिव कर्मचारी शामिल हैं, जो सभी छुट्टी पर जा रहे थे।
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस पर कब्जा करने के बाद 182 लोगों को बंधक बना लिया है। पिछले छह घंटों से बंधक उनके हिरासत में हैं। ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे 20 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। BLA ने कहा, “अभी तक इस सफल ऑपरेशन में एक भी BLA कमांडर घायल या शहीद नहीं हुआ है, जबकि सभी बंधक इस समय BLA की फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड की हिरासत में हैं। मजीद ब्रिगेड को साफ आदेश दिए गए हैं कि अगर पाकिस्तानी सेना करीब आने की कोशिश करे तो सभी बंधकों को मार दिया जाए और फिदायीन को शहीद होने तक बिना पीछे हटे पाकिस्तानी सेना से लड़ना चाहिए।”
बयान में कहा गया कि बीएलए के इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के साथ भीषण एंटी-एयरक्राफ्ट गन बैटल चल रही है, जिसमें दुश्मन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। BLA के लड़ाके लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं। BLA ने आगे चेतावनी दी है कि अगर सैन्य हस्तक्षेप जारी रहा, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। इस ऑपरेशन का अगुवाई मजीद ब्रिगेड, STOS, फतह स्क्वाड और BLA की जिराब यूनिट कर रही है और किसी भी सैन्य कार्रवाई का निर्णायक जवाब दिया जाएगा।