पोरबंदर/नई दिल्ली: भारतीय कोस्ट गार्ड (ICG) ने अरब सागर में सतर्क गश्त के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय जलसीमा में अवैध रूप से दाखिल हुई एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को जब्त कर लिया है। इस नाव पर कुल नौ चालक दल के सदस्य सवार थे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई 14 जनवरी 2026 की रात को की गई।
भारतीय कोस्ट गार्ड का एक गश्ती जहाज़ इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन (IMBL) के पास नियमित निगरानी में जुटा हुआ था, तभी उसे भारतीय जलक्षेत्र के भीतर संदिग्ध गतिविधि करती एक पाकिस्तानी नाव दिखाई दी।
गुजरात रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर अभिषेक कुमार तिवारी ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि चुनौती दिए जाने पर नाव ने पाकिस्तानी सीमा की ओर भागने का प्रयास किया। हालांकि, भारतीय कोस्ट गार्ड के जहाज़ ने तेज़ी और सटीकता से कार्रवाई करते हुए नाव को भारतीय जलसीमा के भीतर ही रोक लिया और उस पर सवार हो गए।
प्रारंभिक जांच में पकड़ी गई नाव का नाम ‘अल-मदीना’ बताया गया है। नाव पर मौजूद सभी नौ चालक दल के सदस्य पाकिस्तानी नागरिक हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने सभी को अपनी हिरासत में लेकर प्रारंभिक पूछताछ शुरू कर दी है।
कोस्ट गार्ड अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई नाव को एक ICG जहाज़ की निगरानी में गुजरात के पोरबंदर लाया जा रहा है। वहां पहुंचने के बाद चालक दल के सदस्यों की गहन तलाशी ली जाएगी और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ संयुक्त पूछताछ की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि नाव भारतीय सीमा में किस उद्देश्य से दाखिल हुई थी।














