---Advertisement---

सीतामढ़ी की जेल में बंद पाकिस्तानी लड़की को मिली बेल, अपने प्रेमी के लिए आ गई थी भारत

On: March 21, 2025 8:37 AM
---Advertisement---

सीतामढ़ी (बिहार): पाकिस्तानी युवती खादिजा नूर, अपने प्रेमी से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई थी। अगस्त 2022 में सीतामढ़ी जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने उसे पकड़ा था। उसे पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। हैदराबाद से उसका प्रेमी हैदर भी बॉर्डर पर पहुंचा था, उसे भी पकड़ा गया था। हालांकि कुछ दिनों बाद प्रेमी हैदर को सीतामढ़ी सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई थी। खादिजा नूर को 18 अक्टूबर 2022 को जमानत मिल गई थी, लेकिन कागजी प्रक्रियाओं और जमानतदार की समस्या के कारण उसे इतने दिनों तक जेल में रहना पड़ा। हाल ही में उसके प्रेमी सैयद हैदर और उसके भाई ने जमानतदार बनकर उसे जेल से बाहर निकलवाया। अब नूर अपने प्रेमी हैदर के साथ भारत में ही रह सकेगी, लेकिन सैयद हैदर का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है।

खादिजा का प्रेमी सैयद हैदर हैदराबाद का रहने वाला है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए संपर्क हुआ था और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। अब पटना हाईकोर्ट से खादिजा को जमानत मिलने के बाद प्रेमी हैदर ने राहत की सांस ली है। अब भारत में ही नूर अपने प्रेमी हैदर के साथ रह सकेगी। हालांकि हाईकोर्ट ने उसे हर माह कोर्ट और थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है‌।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now