सीतामढ़ी (बिहार): पाकिस्तानी युवती खादिजा नूर, अपने प्रेमी से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई थी। अगस्त 2022 में सीतामढ़ी जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने उसे पकड़ा था। उसे पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। हैदराबाद से उसका प्रेमी हैदर भी बॉर्डर पर पहुंचा था, उसे भी पकड़ा गया था। हालांकि कुछ दिनों बाद प्रेमी हैदर को सीतामढ़ी सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई थी। खादिजा नूर को 18 अक्टूबर 2022 को जमानत मिल गई थी, लेकिन कागजी प्रक्रियाओं और जमानतदार की समस्या के कारण उसे इतने दिनों तक जेल में रहना पड़ा। हाल ही में उसके प्रेमी सैयद हैदर और उसके भाई ने जमानतदार बनकर उसे जेल से बाहर निकलवाया। अब नूर अपने प्रेमी हैदर के साथ भारत में ही रह सकेगी, लेकिन सैयद हैदर का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है।
खादिजा का प्रेमी सैयद हैदर हैदराबाद का रहने वाला है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए संपर्क हुआ था और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। अब पटना हाईकोर्ट से खादिजा को जमानत मिलने के बाद प्रेमी हैदर ने राहत की सांस ली है। अब भारत में ही नूर अपने प्रेमी हैदर के साथ रह सकेगी। हालांकि हाईकोर्ट ने उसे हर माह कोर्ट और थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है।