ख़बर को शेयर करें।

कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सोमवार शाम बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। घटना चंदवान और कोठे चौकियों के बीच हुई। बीएसएफ ने बताया कि शाम करीब 4 बजे गश्त के दौरान जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी, ललकारा, लेकिन रुकने के बजाय घुसपैठ जारी रही, जिसके बाद फायरिंग की गई। बीएसएफ ने खतरा भांपते हुए गोली चलाई, जिसमें एक घुसपैठिया घायल हो गया। उसे तुरंत हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए एआईआईएमएस, विजयपुर रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

बीएसएफ के अनुसार, घुसपैठिया आक्रामक तरीके से सीमा बाड़ की ओर बढ़ रहा था और चेतावनी देने के बावजूद नहीं रुका। उसकी पहचान और घुसपैठ की मंशा की जांच की जा रही है। अफसरों ने बताया कि उच्च अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दे दी गई है।