---Advertisement---

पाकिस्तानी सिंगर ने नेपाल कॉन्सर्ट में लहराया भारतीय तिरंगा, पड़ोसी मुल्क में मच गया बवाल

On: November 18, 2025 5:53 PM
---Advertisement---

काठमांडू: भारत–पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव, सीमाओं पर विवाद, आतंकवाद को लेकर टकराव, क्रिकेट बैन और सांस्कृतिक बहिष्कार के माहौल में एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने पूरी बहस की दिशा बदल दी। पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय रैपर्स में एक तल्हा अंजुम ने नेपाल में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भारतीय तिरंगा लहराकर सबको हैरान कर दिया।

काठमांडू में चल रहे एक म्यूजिक फेस्टिवल में तल्हा अंजुम परफॉर्म कर रहे थे। उसी दौरान वे भारतीय रैपर्स को लेकर अपने एक विवादित डिस्ट्रैक गाने की प्रस्तुति दे रहे थे। तभी भीड़ में मौजूद एक भारतीय फैन ने मंच की ओर तिरंगा उछाल दिया। तल्हा ने झंडा पकड़ा, सम्मानपूर्वक हवा में लहराया और फिर उसे अपने कंधों पर ओढ़ लिया।

मंच पर यह दृश्य देखते ही भीड़ में हंगामा और हूटिंग शुरू हो गई। मौके पर मौजूद कई लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल फोनों में कैद किया। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही एक्स (ट्विटर) पर वायरल हो गया और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

भारत में भावुक प्रतिक्रियाएं, पाकिस्तान में नाराजगी

वीडियो सामने आते ही भारतीय फैंस ने तल्हा अंजुम की तारीफ करते हुए उन्हें संवेदनशील कलाकार, सीमा पार भाईचारे की मिसाल का बेहतरीन उदाहरण बताया। वहीं पाकिस्तान में इस कदम को लेकर गुस्सा फूट पड़ा।  इस घटना ने एक बार फिर भारत-पाक सांस्कृतिक रिश्तों और पॉप कल्चर की भूमिका पर बहस को तेज कर दिया कि क्या कला राजनीतिक सीमाओं और कड़वाहट के बीच पुल बना सकती है?

तल्हा अंजुम ने दिया जवाब:अगर गलत भी लगा, तो मैं फिर ऐसा करूंगा।

विवाद बढ़ने के बाद तल्हा अंजुम ने एक्स पर बयान जारी करते हुए कहा- “मेरे दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। मेरी कला किसी सीमा में बंधी नहीं है। अगर भारत का झंडा उठाना किसी को गलत लगता है, तो भी मैं फिर से ऐसा करूंगा। सरकारों की राजनीति मेरे लिए मायने नहीं रखती। उर्दू रैप हमेशा सीमाहीन रहा है और रहेगा। कलाकारों का काम जोड़ना है, तोड़ना नहीं।” तल्हा के इस बयान को भारत में बेहद सराहा गया, लेकिन पाकिस्तान में इससे बहस और तेज हो गई।

नेपाल का यह मंच सिर्फ एक म्यूजिक इवेंट नहीं रहा—यह भारत-पाक रिश्तों में लोकप्रिय संस्कृति की ताकत और विवादों की नाजुकता दोनों को सामने ले आया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें