---Advertisement---

पाकिस्तान का अफगानिस्तान में भीषण हमला: 10 की मौत, 9 बच्चे शामिल; तनाव चरम पर

On: November 25, 2025 9:27 AM
---Advertisement---

काबुल: अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में सोमवार देर रात पाकिस्तान की ओर से किए गए कथित एयरस्ट्राइक में कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में 9 बच्चे और एक महिला शामिल हैं। तालिबान प्रशासन ने इस हमले को अफगान संप्रभुता पर सीधा हमला बताया है।

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने जानकारी दी कि हमला गुरबुज जिले के मुगलगई क्षेत्र में हुआ, जहां पाकिस्तानी सेना ने स्थानीय नागरिक वलीयत खान के घर को निशाना बनाया। अफगान पक्ष के अनुसार, एक ही परिवार के सभी 10 सदस्य मलबे में दबकर जान गंवा बैठे।

तालिबान का आरोप- कई प्रांतों में बमबारी

मुजाहिद ने दावा किया कि पाकिस्तान ने सिर्फ खोस्त ही नहीं, बल्कि कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी बमबारी की, जिनमें चार अन्य नागरिक घायल हुए हैं। तालिबान सरकार ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून और पड़ोसी संबंधों का उल्लंघन बताया है।

पाकिस्तान की ओर से अब तक इस हमले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पिछले महीने भी भड़का था तनाव

दोनों देशों के बीच हाल ही में तनाव चरम पर पहुंचा था। रिपोर्टों के अनुसार, पिछले महीने पाकिस्तान ने काबुल में एयरस्ट्राइक की थी, जिसके बाद तालिबान लड़ाकों ने प्रतिक्रिया स्वरूप सीमा पर 9 स्थानों पर बड़े हमले किए। इन हमलों में पाकिस्तान के 50 से अधिक सैनिकों की मौत हुई थी।

इसके बाद कतर और तुर्की में सीजफायर वार्ता के कई दौर हुए, लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। उसी दौरान, पाकिस्तान के भीतर भी हिंसा बढ़ी। सोमवार को ही खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर स्थित पैरामिलिट्री हेडक्वार्टर पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें कई पाकिस्तानी जवान मारे गए।

कूटनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पेशावर हमले के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में यह एयरस्ट्राइक की होगी, लेकिन नागरिकों को निशाना बनाया जाना नई चिंता का विषय है।

स्थिति और गंभीर, युद्ध जैसे हालात

तालिबान ने चेतावनी दी है कि नागरिकों पर हमले से दोनों देशों के बीच हालात और बिगड़ेंगे। अफगानिस्तान प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की ये कार्रवाई क्षेत्रीय शांति को गंभीर खतरा पहुंचाएगी।

इस बमबारी के बाद दोनों देशों की सीमाओं पर तनाव फिर से गहरा गया है और स्थिति युद्ध जैसी बनती दिख रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now