पाकुड़: पुलिस ने अंजना गांव में छापेमारी कर 9 लाख रुपये की जाली लॉटरी, लॉटरी छपाई मशीन और अन्य सामान बरामद की है। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर लॉटरी कारोबारी मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि 8 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। काबिल शेख उर्फ टीपु शेख और बाबर शेख इस धंधे के मुख्य सरगना हैं।
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव का है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव में बाबर शेख के घर में काबिल शेख उर्फ टीपु अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध रूप से जाली लॉटरी टिकट की छपाई कर रहा है। सूचना पर एसपी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने बाबर शेख के घर में छापेमारी की। अंधेरे का फायदा उठाकर मौके पर मौजूद लोग फरार हो गए। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से छपाई की हुई लॉटरी टिकट, लैपटॉप, प्रिंटर, कटिंग मशीन और अन्य सामान बरामद हुआ। बरामद सभी सामानों को जब्त किया गया है। इस संबंध में 8 नामजद और अन्य लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।