पाकुड़: पाकुड़ पुलिस ने मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के कान्हूपुर के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। एसपी हृदीप पी. जनार्धन को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर से एक बाइक पर लोड कर विस्फोटक लाया जा रहा है, इसके बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए दो बोरी में बंद 730 पीस नियोजेल जब्त किया।