---Advertisement---

गढ़वा: अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि पर पाल महासभा ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

On: August 13, 2025 8:23 PM
---Advertisement---

गढ़वा: राजमाता अहिल्याबाई होलकर के पुण्यतिथि के अवसर पर गढ़वा जिला पाल महासभा के द्वारा चिनिया मोड़, नीलांबर पीतांबर बहुउद्देशीय नगर भवन के समीप स्थापित अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में अपना विचार रखते हुए पाल महासभा के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार पाल ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने तलवार से नहीं परोपकार एवं न्याय से इतिहास रचा। वह एक रानी नहीं साध्वी थी, जिन्होंने गद्दी को तपोभूमि बना दिया।

इस अवसर पर युवा समाजसेवी राकेश पाल ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर भारतीय संस्कृति की महान संरक्षक थी, उन्होंने अपने कार्यकाल में विपरीत परिस्थितियों के बीच नारियों के उत्थान, गरीबों का कल्याण एवं लोकहित के अनेक कार्य किया। राजमाता अहिल्याबाई होलकर का व्यक्तित्व समग्र भारतीय समाज के लिए अनुकरणीय है। अहिल्याबाई होलकर पाल वंश की एक धरोहर है, हम उन्हें नमन करते हैं।


कार्यक्रम के पूर्व पाल महासभा के युवा साथियों के द्वारा महारानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के साथ-साथ संपूर्ण परिसर की साफ सफाई की गई, तथा फूलों से समग्र परिसर को सजाया गया। माल्यार्पण के दौरान राजमाता अहिल्याबाई होलकर अमर रहे एवं भारत माता जय की जयकारों से परिसर गुंजायमान रहा।

उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष सुधीर कुमार पाल, युवा समाजसेवी राकेश पाल, सुमित पाल, सुखबीर पाल, बुधन पाल, सुरेंद्र पाल, रामनाथ पाल, रामदेव पाल, जितेंद्र पाल, विवेकानंद पाल, रामेश्वर पाल, दिलीप पाल, विनय पाल समेत सैकड़ों की संख्या में पाल समाज के लोग उपस्थित रहें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now