---Advertisement---

पालकोट: गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक से दिया भ्रूण हत्या रोकने व लैंगिक समानता का संदेश

On: October 8, 2025 11:01 PM
---Advertisement---

पालकोट (गुमला): समाज कल्याण शाखा, गुमला के निर्देशानुसार खुशमन सांस्कृतिक कला मंच द्वारा बुधवार को पालकोट प्रखंड में भ्रूण हत्या और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय पर विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पोजेंगा बाजार परिसर और पालकोट बाजार चौक में गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को इस गंभीर सामाजिक मुद्दे के प्रति संवेदनशील बनाया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे खुशमन नायक ने बताया कि भ्रूण हत्या एक गंभीर कानूनी अपराध है। आज भी कई लोग बेटियों को बोझ समझकर जन्म से पहले ही उनका जीवन छीन लेते हैं, जो कि न केवल कानूनन गलत है, बल्कि नैतिक रूप से भी अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बेटियां भी समाज, परिवार, पेशा और राष्ट्र रक्षा में समान रूप से सक्षम हैं। बेटा और बेटी में कोई भेद नहीं होना चाहिए।

अभियान का उद्देश्य समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं को जड़ से खत्म करना है।

इस मौके पर कला दल की सदस्य रजनी कुमारी, दामिनी कुमारी, पूजा कुमारी, रूपा कुमारी, सोनामनी केरकेट्टा, जीतू नायक, सुभाष लोहरा, छोटेलाल नायक, रामकिशोर मुंडा और विकास कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

खुशमन नायक ने बताया कि यह अभियान गुमला जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा, ताकि बेटियों के प्रति समाज में सम्मान और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now