- Advertisement -
उंटारी रोड़ से कुश कुमार की रिपोर्ट
- Advertisement -
पलामू :– उंटारी रोड प्रखंड के लुम्बा सतबहिनी पंचायत भवन परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू ने
किया। इस दौरान लगभग 100 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं पीएम आवास योजना, विधवा ,पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड सहित कुल 400 फॉर्म जमा हुआ। प्रखंड सह श्री साहू ने सभी आवेदनों को अंचल कर्मियों को निष्पादन करने को कहा। मौके पर मुखिया शकुंतला देवी, उपमुखिया विंध्याचली देवी,बीपीओ अरविंद सिंह, महेंद्रनाथ शर्मा, राकेश यादव, प्रीतम प्रफुल एक्का, अनुज कुमार, शर्मिला सिंह, सुशील ठाकुर, अजय गुप्ता , प्रेम कुमार दी्षित, आरिफ खान,अवकाश कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे।
- Advertisement -