---Advertisement---

पलामू: ब्लैकमेलिंग, अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने ओडिशा से पकड़ा, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

On: January 8, 2026 6:31 PM
---Advertisement---

पलामू: हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 275/25 में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महिला से जुड़े गंभीर अपराध के मामले में फरार चल रहे आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने, ब्लैकमेलिंग, अपहरण, दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप हैं।


पीड़िता के लिखित आवेदन पर दर्ज हुआ था मामला


हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर आरोपी विजय धरुआ, पिता पूजा धरुआ, निवासी करलापिटा, थाना मोरिहाल, जिला बोलांगीर (ओडिशा) के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित भारतीय न्याय संहिता की कई गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में आरोपी पर फर्जी नाम और पहचान का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर फंसाने, फिर ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने तथा अश्लील सामग्री वायरल करने की धमकी देने का आरोप है।


तकनीकी शाखा की मदद से आरोपी का सुराग


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। तकनीकी शाखा की सहायता से आरोपी की लोकेशन का पता लगाया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले तेलंगाना के महबूबनगर में छिपकर रह रहा था। पुलिस दबिश की भनक लगते ही वह वहां से फरार हो गया।


तेलंगाना से ओडिशा तक चला पीछा


पुनः तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ओडिशा के मोरिहाल थाना क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के सत्यापन के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान आरोपी विजय धरुआ को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया गया।


न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी


गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विधिवत प्रक्रिया के तहत स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों की जांच जारी है और अन्य पहलुओं पर भी अनुसंधान किया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now