---Advertisement---

पलामू: वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने संत मरियम स्कूल में चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

On: May 19, 2025 7:34 AM
---Advertisement---

पलामू: शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत और शानदार अलख जगाने वाला संत मरियम स्कूल न सिर्फ बच्चों को किताबी ज्ञान देता है बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए तरह तरह के प्रयोग करता है। ऑर्गेनिक खेती, दुग्ध उत्पादन, गन्ना उत्पादन, खेल, संगीत, कराटे आदि की जानकारी बेहद शुद्ध एवं प्रदूषण रहित माहौल में दी जाती है। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने वाली पलामू जिले की एकमात्र सामाजिक संस्था वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम आज कजरी स्थित संत मरियम स्कूल पहुंची और वहां हजारों बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। पूरी टीम का स्कूल प्रबंधन ने जोरदार स्वागत किया।

संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी न सिर्फ वाहन चलाने वाले लोगों के लिए जरूरी है बल्कि जो लोग सड़क पर पैदल चलते हैं उनके लिए भी यह जरूरी है कि वो सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। इसके मद्देनजर ही टीम वरदान सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी लगातार वर्षों से दे रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now