---Advertisement---

पलामू: ब्रह्मदेव प्रसाद ने पंडालों में पहुंच मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की

On: October 10, 2024 12:12 PM
---Advertisement---

बिश्रामपुर (पलामू): ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव (बी.डी.) प्रसाद ने 10 अक्टूबर, 2024 दिन गुरुवार को बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के नावाबाजार प्रखंड में विभिन्न गांवों के दुर्गा पूजा पंडालों में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने समुदाय के लोगों से बातचीत की और ओबीसी, एससी, और एसटी वर्ग के अधिकारों की सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया।

ब्रह्मदेव प्रसाद ने एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई पार्टी या नेता ओबीसी, एससी और एसटी समुदाय के संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों का हनन करने का प्रयास करेगा तो मैं अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” का मंत्र क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।


इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने भी भाग लिया और दुर्गा पूजा के इस धार्मिक अवसर का लाभ उठाते हुए समुदाय के उत्थान के लिए एकजुटता दिखाई। ब्रह्मदेव प्रसाद का यह कदम आगामी चुनाव में समुदाय के मुद्दों को प्रमुखता देने का संकेत है।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि ओबीसी एकता अधिकार मंच के सामाजिक न्याय और अधिकारों के प्रति समर्पण का भी द्योतक है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now