PALAMU breaking:होली के पूर्व अपराधियों ने खेली खून की होली, दो मर्डर से मची सनसनी
पलामू :जिले में होली के पूर्व अपराधियों ने खून की होली खेली है। धारदार हथियार से दो युवकों की निर्ममता से हत्या कर दिए जाने की खबर से लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस की चुस्ती और मुस्तैदी पर सवाल उठने लगे हैं। घटना रविवार की है। इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पलामू के चैनपुर के सेमरताडड़ इलाके में राजेश नामक युवक की हत्या कर दी गई है. राजेश को अपराधियों ने चाकू घोंपकर घायल कर दिया।उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में राजेश की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर पुलिस मामले की जांच में लग गई है। मौके पर पहुंचे थानेदार सोनू कुमार चौधरी ने कहा कि जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसके अलावा मेदिनी नगर के नावाटोली में भी एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दिए जाने से सनसनी मची हुई है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
चर्चा है कि दोनों घटना एक दूसरे से तालुकात रखते हैं। पुलिस की माने तो एक हत्या का बदला लेने के लिए दूसरी हत्या हुई है।
- Advertisement -