पलामू: पलामू के कोकरसा गांव में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें दो बाइक आमने-सामने भिड़ गए और दो लोगों की जान चली गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक पलामू जिले में मंगलवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ‘दोनों मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं और मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई. तीन अन्य घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ मृतकों की पहचान लखन भुइयां (22) और जीतू भुइयां (23) के रूप में की गई है।
बता दें कि अभी तीन दिनों पहले ही झारखंड के लोहरदगा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई थी।लोहरदगा के कुडू इलाके में बस और ट्रक के बीच ये टक्कर हुई थी।बस में बैठे लोग एक बारात से वापस लौट रहे थे।जिसमें तीन बारातियों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.