---Advertisement---

पलामू: भाईयों के जमीन विवाद की चपेट में आया सरकारी स्कूल, बच्चों को विद्यालय से बाहर निकाला गया

On: October 5, 2025 8:20 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दो भाइयों के बीच जमीन विवाद का असर सरकारी स्कूल पर पड़ गया। मामला बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के चोरटिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि छोटे भाई ने वर्षों पहले स्कूल भवन निर्माण के लिए अपनी जमीन दान में दी थी। इसी जमीन पर सरकारी भवन बनकर तैयार हुआ और कई वर्षों से यहां बच्चों की पढ़ाई भी जारी थी।

इसी बीच, लंबे समय से बाहर रह रहे बड़े भाई की घर वापसी हुई। लौटते ही उसने उक्त जमीन में अपना हिस्सा मांगा, जिसके बाद दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि शुक्रवार को बड़ा भाई स्कूल पहुंचा और गुस्से में आकर बच्चों को कक्षा से बाहर निकाल दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही बिश्रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाना ले गई। हालांकि, अब तक न तो स्कूल प्रशासन और न ही शिक्षा विभाग की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत दी गई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, छोटे भाई ने स्कूल के निर्माण के लिए स्वेच्छा से जमीन दान की थी, जिसके बाद से विद्यालय नियमित रूप से संचालित हो रहा था। लेकिन अब जब बड़े भाई ने अपनी हिस्सेदारी का दावा ठोका, तो मामला उलझ गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं, बच्चों की पढ़ाई अस्थायी रूप से बाधित हो गई है, जिससे अभिभावक और ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now