---Advertisement---

पलामू: झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से बच्चे की मौत, आरोपी गिरफ्तार

On: November 16, 2025 8:19 AM
---Advertisement---

पलामू: जिले के पांकी मुख्यालय में इलाज के दौरान एक नौ वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से इलाके में तनाव फैल गया। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण बच्चे की जान चली गई। शनिवार को घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी डॉक्टर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

बुखार के इलाज के दौरान बिगड़ी हालत

जानकारी के अनुसार, पांकी थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी नौ वर्षीय आदर्श कुमार को शुक्रवार को तेज बुखार था। परिजन उसे स्थानीय कथित डॉक्टर इस्लाम अंसारी के क्लिनिक पर ले गए। डॉक्टर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाने के साथ कई दवाएं भी दीं।

परिजनों के मुताबिक, इंजेक्शन देने के कुछ ही देर बाद आदर्श की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। बच्चे की स्थिति को लेकर जब परिजनों ने डॉक्टर से दोबारा संपर्क किया तो उसने बताया कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही गई जान

बच्चे की हालत लगातार खराब होती देख परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद आदर्श को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने क्लिनिक पर हंगामा कर दिया।

भागने की कोशिश कर रहे डॉक्टर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके क्लिनिक से इंजेक्शन, दवाएं और अन्य सामग्री जब्त कर ली है।

एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

मृतक के चाचा ने पांकी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर इस्लाम अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम एमएमसीएच में कराया गया है। पुलिस अब इंजेक्शन और दवा के नमूनों की जांच कर रही है और पूरे मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है, जिससे ऐसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now